PM Kisan योजना में e-KYC कैसे करें? जाने शुरू से अंत तक की पूरी प्रक्रिया

पीएम किसान योजना में अपना e-KYC कैसे करें? पूरी प्रक्रिया, PM Kisan योजना में e-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज, PM Kisan योजना में e-KYC का अंतिम तिथी और प्रारंभ तिथी क्या है, PM Kisan योजना मे कैसे पता करें कि e-KYC हुआ है या नहीं?, e-KYC का पूरा नाम क्या है? full form of eKYC, पीएम किसान योजना में e-KYC कराने का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में आपने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है और आप 16th किस्त installment का इंतजार कर रहे हैं तो आप को सबसे पहले पीएम किसान योजना में e-KYC करना होगा तभी आप 16th किस्त installment का लाभ उठा पाएंगे।

e-KYC एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से योग्य किसान भाई इस योजना का आर्थिक लाभ उठा पाएंगे। और जितने फर्जी आवेदन हुए हैं वे सारे आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

e-KYC की जांच प्रक्रिया में फेस ऑथेंटिकेशन, फिंगर ऑथेंटिकेशन, आधार बेरीफिकेशन यह सारी जांच किया जाता है।

अगर आप भी अपना e-KYC करना चाहते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी आप आसानी से आप अपना e-KYC कर पाएंगे।

Table of Contents

PM Kisan e-KYC Overall(संक्षिप्त) जानकारी

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना
इस पोस्ट का उद्देश्यPM Kisan e-KYC प्रक्रिया को समझना
e-KYC का पूरा नाम हिंदी मेंइलेक्ट्रोनिक-अपने ग्राहक को जानें
e-KYC का पूरा नाम English मेंElectronic-Know Your Customer
PM Kisan e-KYC शुल्क0.00
e-KYC प्रारंभ तिथीFirst January 2024
e-KYC अंतिम तिथीअंतिम तिथि जारी अभी नहीं हुई है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना में अपना e-KYC कैसे करें? पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है और e-KYC नहीं किया है तो सबसे पहले आपको e-KYC करना होगा।

स्टेप-1 पीएम किसान योजना में e-KYC करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट>>https://pmkisan.gov.in/

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे।

स्टेप-2 पीएम किसान का होम पेज खोलने के बाद आपको e-KYC का विकल्प दिखेगा उसे विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है। जैसे ही आप उसे विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया विंडो खुलकर आ जाएगा।

pm kisan mei ekyc kaise kare
pm kisan mei ekyc kaise kare

स्टेप-3 जैसा ही एक नया पेज खुलेगा, आपको स्क्रीन पर आधार नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा। उसे विकल्प में आप अपना आधार नंबर को दर्ज करेंगे उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4 सर्च करने के बाद आपको एक नया विकल्प दिखेगा Aadhar Registered Mobile का उस विकल्प में आप अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे। उसके बाद आपको Get Mobile OTP. के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-5 तब आपको एक नया विकल्प और दिखेगा। Enter OTP का। इसमें जब आपने रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर दर्ज किया था, उसे मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी गया होगा उसे ओटीपी को इस विकल्प में दर्ज करना है। उसके बाद submit OTP. पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-6 फिर से आपको एक नया विकल्प दिखेगा Aadhaar Registered OTP उसे ऑप्शन में आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी गया होगा उसे ओटीपी को इंटर करना होगा।

अंत में आपको एक सबमिट का बटन दिखेगा। उसे बटन पर आपको क्लिक कर देना है तब आपका e-KYC सफलतापूर्वक पूरा/सबमिट हो जाएगा।

e-KYC का पूरा नाम क्या है? full form of eKYC

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना है जिसमें आपको e-KYC करना होता है।

e-KYC का पूरा नाम हिंदी में:- इलेक्ट्रोनिक-अपने ग्राहक को जानें

e-KYC का पूरा नाम English में:- Electronic-Know Your Customer

PM Kisan e-KYC क्या है? What is pm Kisan ekyc

e-KYC यानी इलेक्ट्रोनिक-अपने ग्राहक को जानें Electronic-Know Your Customer यह एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से सरकार यह पता लगा पाती है कि इस योजना के लिए कौन-कौन किसान योग्य है और कौन-कौन किसान योग्य नहीं है e-KYC के जरिए पता लगाकर किसानों का योग्यता सुनिश्चित किया जाता है। तभी उस किसानों को पीएम किसान का आर्थिक लाभ लेने का अवसर मिलता है।

e-KYC के दौरान जैसे:- फेस ऑथेंटिकेशन, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन, आधार वेरीफिकेशन, इत्यादि ये सारी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन e-KYC की मदद से किया जाता है।

पिछले वर्ष पीएम किसान योजना में 2000 रुपया किस्त हर किसान को दिए जाते थे। जिसमें कुछ आवेदक फर्जी तरीके से आवेदन किया था।और योग्य किसानों का लाभ ले रहे थे। इन्हें इसी e-KYC के मदद से उनका आवेदन को रद्द कर दिया गया है।

पीएम किसान योजना में e-KYC कराने का उद्देश्य क्या है? Objective

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में e-KYC का उद्देश्य यह है कि पीएम किसान योजना में जितने भी फर्जी आवेदन किए गए हैं उन आवेदनों को e-KYC की मदद से रद्द करना।

और जो किसान भाई इस योजना के योग्य है उनकाे आर्थिक लाभ पहुंचाना इसी e-KYC की मदद से। जैसे कि जो किसान भाई इस योजना के लिए योग्य होंगे उनके पास e-KYC के लिए सही दस्तावेज होंगे और उनका आवेदन e-KYC करके सफलतापूर्वक स्वीकृत कर दिया जाएगा।

जिससे उनका हर वर्ष ₹6000 का आर्थिक लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।

PM Kisan योजना में e-KYC का अंतिम तिथी और प्रारंभ तिथी क्या है Last & Starting Date

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ,16th इंस्टॉलमेंट के लिए e-KYC साल 2024 में First January 2024 से शुरू कर दिया गया हैं

और e-KYC अंतिम तिथि 31 January 2024 है

e-KYC तिथीdate
प्रारंभ तिथी First January 2024
अंतिम तिथी अंतिम तिथि जारी अभी नहीं हुई है

क्या पीएम किसान में e-KYC करने के लिए शुल्क देना होगा? Fees

मैं आपको बताता चलो की इस योजना में e-KYC करने के लिए किसानों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जो भी किसान भाई इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर चुके हैं, वह e-KYC कर सकते हैं।और हर महीने ₹6000 का आर्थिक लाभ उठा सकते हैं।

PM Kisan योजना में e-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज Documents Required

पीएम किसान योजना में e-KYC के लिए दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।

  • सिर्फ आपको आधार कार्ड का आधार नंबर दर्ज करना होगा और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भी दर्ज करना होगा।
  • और पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसे मोबाइल नंबर पर भी एक ओटीपी जाएगा। उस ओटीपी को भी दर्ज करना होगा।

टिप्पणी>>अगर आपका आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पीएम किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ही है तो आपको उसी नंबर पर आपको दोनों ओटीपी आएगा।

PM Kisan योजना मे कैसे पता करें कि e-KYC हुआ है या नहीं?

स्टेप-1 पीएम किसान योजना में e-KYC स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक पर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट>>https://pmkisan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे।

स्टेप-2 पीएम किसान का होम पेज खोलने के बाद आपको know your status. का विकल्प दिखेगा उसे विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है। जैसे ही आप उसे विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

स्टेप-3 एक नया पेज खुलकर ओपन हो जाएगा। उसे पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का और कैप्चा कोड दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा। यह दोनों ऑप्शन भर देना है।

और अंत में आपको सबमिट का बटन दिखेगा। उसे बटन पर क्लिक करके आप अपनी सारी डिटेल्स को देख सकते हैं और यह भी जान पाएंगे कि आपकी e-KYC हुआ है या नहीं?

FAQ: PM Kisan योजना में e-KYC कैसे करें? जाने शुरू से अंत तक की पूरी प्रक्रिया

Q: PM Kisan योजना मे कैसे पता करें कि e-KYC हुआ है या नहीं?

e-KYC का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know your status. का विकल्प दिखेगा उसे विकल्प पर क्लिक करके और आधार नंबर से आप अपना e-KYC स्टेटस देख पाएंगे

Q: e-KYC का पूरा नाम क्या है? full form of e-KYC

1. e-KYC का पूरा नाम English में:- Electronic-Know Your Customer
2. e-KYC का पूरा नाम हिंदी में:- इलेक्ट्रोनिक-अपने ग्राहक को जानें

Q: e-KYC पीएम किसान ईकेवाईसी की प्रारंभ और अंतिम तिथि

प्रारंभ तिथी :- First January 2024
अंतिम तिथी :- अंतिम तिथि जारी अभी नहीं हुई है

Leave a Comment