फ्री में आधार डॉक्यूमेंट अपडेट, Aadhar Document Update Kya Hai

फ्री में आधार डॉक्यूमेंट अपडेट जल्द से जल्द करें, Aadhar Document Update Kya Hai? भारत सरकार ने आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की अंतिम तिथि 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है इस तिथि से पहले आप अपना आधार डॉक्यूमेंट अपडेट बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं .

जिन लोगों का आधार बहुत पुराना है यानी 10 से 15 साल पुराना आधार है तो उन लोगों को आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करना बहुत जरूरी है आधार डॉक्यूमेंट अपडेट के माध्यम से Address भी सुधर जाता है

अगर आपको भी आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करना है तो इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके इन्हें आसानी से कर पाएंगे यानी आधार डॉक्यूमेंट अपडेट आसानी से कर कर पाएंगे

आधार डॉक्यूमेंट अपडेट जानकारी

पोस्ट का नाम फ्री में अपना आधार डॉक्यूमेंट अपडेट जल्द से जल्द करे
Update की अंतिम तिथि 14 जून 2024
UIDAI का पूरा नाम Unique Identification Authority of India
आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करने का माध्यम ऑनलाइन
आधार डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री या भुगतान फ्री फ्री फ्री

फ्री में आधार डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले हम आपको बता दे अगर आप आधार डॉक्यूमेंट अपलोड करना आसानी से चाहते हैं तो कृपया करके नीचे बताई गई सारी जानकारी को फॉलो करना होगा और नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप आधार कार्ड के अधिकारी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इस लिंक को क्लिक करें:-https://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident

  • स्टेप 1 जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तभी आपके सामने एक नया पेज खुलकर ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर रजिस्टर पर OTP जाएगा। उसे OTP को दर्ज करना होगा। उसके बाद LOGIN करेंगे।
  • स्टेप 2 उसके बाद आपका आधार Dashboard ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आधार डॉक्यूमेंट अपडेट का विकल्प दिखेगा। उसे विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
  • स्टेप 3 उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प दिखेगा।
  • स्टेप 4 उसके बाद आपको ID proof. अपलोड करना होगा।
  • स्टेप 5 अंत में आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है। सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रिसीविंग जनरेट होगा जिसको आपको सेव करके रख लेना हैं

Aadhar Document Update की अंतिम तिथि Last Date?

UIDAI यानी Unique Identification Authority of India डिपार्मेंट ने आधार कार्ड धारक को Aadhar document update करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 को तक किया गया था। मगर UIDAI डिपार्मेंट ने आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की तिथि को बढ़कर 14 जून 2024 कर दिया गया है।

Aadhar Document Update कौन-कौन व्यक्ति को करना जरूरी है?

आधार कार्ड धारक को यह जानने के लिए की कौन-कौन व्यक्ति आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं। सबसे पहले उनको नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आधार कार्ड के Official Website पर जाना होगा।

इस लिंक को क्लिक करें:-https://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident

उसके बाद वहां जाकर अपना आधार को Login करेंगे। जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालकर Log in करेंगे तभी आपको दिख जाएगा कि आपका आधार डॉक्यूमेंट अपडेट होगा या नहीं। अगर आपका आधार डॉक्यूमेंट अपडेट होगा। तो वहां पर text में लिखा होगा।

Document Update के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?

आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है।

  • आईडी प्रूफ ID proof जैसे-पैन कार्ड, वोटर आईडी
  • निवासी प्रमाण पत्र/राशन कार्ड

नोट:- ये सारी जानकारी 14 जून 2024 तक वैध है।

Aadhar Document Update होने में कितना समय लगता हैं?

आधार धारक आप लोग इस बात को ध्यान रखें कि आधार कार्ड अपडेट होने में काम से कम 5 दीनों का समय लगता है। इस 5 दिन के बाद आप अपना आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड update हुआ है कि नहीं, कैसे पता चलेगा

  • अगर आप अपने आधार को डॉक्यूमेंट अपडेट किया है और यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार का डॉक्यूमेंट अपडेट हुआ है कि नहीं तो सबसे पहले
  • नीचे दिए गए लिंग को क्लिक करके आधार क्या आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच पाएंगे?
  • इस लिंक को क्लिक करें:-https://resident.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
  • जैसे ही आप इस लिंक को क्लिक करेंगे तभी आपके सामने आधार कार्ड का एक नया पेज खुलकर ओपन हो जाएगा।
  • उसके बाद आपको अपना SRN यानी Service Request Number दर्ज करना होग
  • उसके बाद तब भी आप अपना अपडेट देख पाएंगे कि आपका आधार अपडेट हुआ नहीं

महत्वपूर्ण लिंक

Upload documentshttps://myaadhaar.uidai.gov.in/du
eAadhaar Downloadhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
Bank Seeding Statushttps://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident
Order Aadhaar PVC Cardhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC
Check Aadhaar PVC Card Order Statushttps://myaadhaar.uidai.gov.in/checkStatus
Check Enrolment & Update Statushttps://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
Book an Appointment.https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1
check aadhaar validityhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity
verify-email-mobilehttps://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile

FAQ: फ्री में आधार डॉक्यूमेंट अपडेट, Aadhar Document Update Kya Hai

Aadhar document update कैसे करें?

आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर
ऊपर बताएंगे स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना आधार अपडेट कर

अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेजAadhar document update अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज?

आधार डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे निम्नलिखित हैं
1 ID proof पैन कार्ड, वोटर आईडी
2 निवासी प्रमाण पत्र/राशन कार्ड

Leave a Comment