पीएम किसान ऐप डाउनलोड कैसे करें, PM Kisan Mobile App Download New Version

पीएम किसान ऐप डाउनलोड कैसे करें, PM Kisan Mobile App Download New Version की विशेषता और फायदे Features and Benefits, PM Kisan मोबाइल app का उद्देश्य purpose, पीएम किसान मोबाइल app Overall (संक्षिप्त) जानकारी?

अगर आप एक किसान है और आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में रजिस्ट्रेशन किया है और आप चाहते हैं की सारी जानकारी आपके पास मोबाइल के जरिए आ जाए।

तो इस आर्टिकल को पूरा पढे है तभी आपको हम आसानी से बता पाएंगे कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का मोबाइल एप डाउनलोड करके किस तरीके से आप आसानी से सारी जानकारी कोई इकट्ठा कर पाएंगे

पीएम किसान ऐप डाउनलोड, PM Kisan Mobile App Download जानकारी?

पोस्ट का नाम Pm Kisan मोबाइल app डाउनलोड
Pm Kisan मोबाइल app का नाम Pm Kisan GOI
पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च डेट 22 जून 2023
मोबाइल एप किनके द्वारा आरंभ किया गया हैं नरेंद्र सिंह तोमर
पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोडक्लिक करें

पीएम किसान ऐप डाउनलोड कैसे करें, PM Kisan Mobile App Download New Version

अगर आप एक किसान हैं? और आप चाहते हैं कि PM किसान एप्लीकेशन को डाउनलोड करें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएम किसान ऐप डाउनलोड :- Click Here Download

अगर आप Play Store की एप्लीकेशन पर जाकर पीएम किशन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए तरीके को फॉलो करें।

pm kisan app
pm kisan app
  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  • स्टेप 2: उसके बाद आपको प्ले स्टोर के सर्च बटन में PM Kisan GOI search करना होगा।
  • स्टेप 3: सर्च होने के बाद आपको पीएम किसान का एप्लीकेशन दिखेगा जो एप्लीकेशन 5.1mb का मिलेगा और उसका डाउनलोड्स एक करोड़ से ज्यादा होगा इसी aap में आपको एक इंस्टॉल का बटन दिखेगा। उस इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना।
  • स्टेप 4: तब अंत में जाकर आपका सफलतापूर्वक पीएम किसान मोबाइल एप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाना।

पीएम किसान मोबाइल ऐप में लॉगिन कैसे करें & रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप अपना अकाउंट को पीएम किसान मोबाइल ऐप में लॉगिन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताई गई तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

उसके बाद सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना होगा ओपन हो जाने के बाद आपके सामने आधार नंबर और Beneficiary ID का बॉक्स दिखेगा दोनों में से किसी एक बॉक्स पर नंबर डालकर और ओके के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके बेनिफिशियर आईडी में जो मोबाइल नंबर दिया गया, उसे पर ओटीपी जाएगा। उसे ओटीपी को इंटर करना होगा

अगर आप नया किसान का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद New Farmer Registration का ऑप्शन दिखेगा। उसे ऑप्शन पर क्लिक करके नया किसान का आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

PM Kisan Mobile App Download New Version का उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके। उसके बाद भारत सरकार ने 22 जून 2023 को पात्र किसानों के लिए पीएम किसान मोबाइल app लॉन्च कर दिया है।

जिसका उद्देश्य है पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी AAP के द्वारा दी जाएगी। जिससे किसान भाई बिना कोई कंप्यूटर के अपने घर बैठे मोबाइल की मदद से पीएम किसान रिलेटेड जैसे 12 PM Kisan Beneficiary List, PM Kisan Installment Payment, PM Kisan Name Correction इत्यादी कार्य को कर पाएंगे

पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड, PM Kisan Mobile App Download New Version कितनी है?

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लिए पीएम किसान एप्लीकेशन को 22 जून 2023 को लांच कर दिया।

उसके बाद सेही पात्र किसानों को इस एप्लीकेशन की जरूरत बन चुकी है। किसान भाई इस ऐप को दिनचर्या में उपयोग करते हैं। जिससे इस ऐप का popularity और downloads बहुत जल्दी भर गया है।

Pm Kisan मोबाइल app का नाम?PM Kisan GOI
Application डाउनलोडर 1 CR downloads
एप्लीकेशन की Rating 3.6 Rating
रिव्यू Review 69T
application downloads MB 5.1MB

PM Kisan Mobile App Download New Version Features and benefits

  • पीएम किसान मोबाइल ऐप की विशेषताएं और फायदे नीचे दिए गए निम्नलिखित सारे हैं। इसी ऐप की मदद से आप किसी भी किसान का (e-KYC) Electronic Know Your Customer कर पाएंगे वह भी बिना ओटीपी के।
  • PM Kisan मोबाइल ऐप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप घर बैठे अपने मोबाइलों से योग्य किसानों का नया रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
  • अगर आपको पता करना हो कि आपको किस्त का पैसा मिला है कि नहीं तो आप मोबाइल ऐप से आसानी से कर पाएंगे।
  • आप किसी भी किसान का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर पाएंगे इसी ऐप मदद से आसानी से।

FAQ: PM Kisan Mobile App Download New Version

पीएम किसान मोबाइल ऐप popularity और downloads कितनी है?

1.PM Kisan मोबाइल app का नाम? Pm Kisan GOI
2.Application डाउनलोडर 1 CR downloads
3.एप्लीकेशन की Rating 3.6 Rating
4.रिव्यू Review 69T
5.application downloads MB 5.1MB

पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च डेट?

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लिए पीएम किसान एप्लीकेशन को 22 जून 2023 को लांच कर दिया।

पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड?

Leave a Comment