पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया, PM Kisan Correction Online के लिए आवश्यक दस्तावेज, PM Kisan में अपना आधार को कैसे सुधार कैसे करें, PM Kisan में अपना बैंक खाता को कैसे सुधार करें, PM Kisan में मोबाइल नंबर को कैसे बदलें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार लाभार्थियों को ₹6000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता के रूप में किसानों को प्रदान करती है इस योजना में अधिक संख्या में किसानों ने अपना पंजीकरण किया है। इस योजना में काफी सारे किसानों ने किसी त्रुटि के कारण अपना लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जैसी आवेदक के नाम में त्रुटि, खाता संख्या में त्रुटि, आधार संख्या में त्रुटि हैं इत्यादि। यह सारी समस्या होने के कारण वे अब लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
तो आज हम यह सारी समस्या को दूर करने का तरीका बताएंगे। यानी पीएम किसान योजना में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें। यह पूरी प्रक्रिया पर चर्चा करने वाले हैं।
अगर आपका नाम में त्रुटि है या आधार संख्या में त्रुटि है या बैंक संख्या में त्रुटि है या जमीन के पेपर में त्रुटि है तो कृपया करके इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे। तभी आप आसान तरीके से अपना त्रुटि को दूर कर पाएंगे या ऑनलाइन करेक्शन कर पाएंगे।
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन का जानकारी
प्रशन | उत्तर |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना |
पोस्ट का नाम | PM Kisan ऑनलाइन करेक्शन करे |
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन तिथि | असीमित तिथि |
PM Kisan ऑनलाइन करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज | यह जानकारी नीचे दी गई |
लेटेस्ट किस्त | 16th |
किस्त की राशि | 2000 |
किस्त प्राप्त होने की तिथि | 31 जनवरी 2024 |
होमपेज | https://pmkisanyojna.com/ |
लेखक | Nabab |
Table of Contents
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया
अगर आपको पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ भी गलतियां हो गई है। जैसे नाम, आधार, जमीन के पेपर, खाता संख्या में कुछ भी गलतियां हो गई है तो नीचे बताएं नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से उसे करेक्शन कर पाएंगे।
- स्टेप-1 आपको ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए सबसे पहले पीएम के किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को आप क्लिक करके आप पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से पहुंच जाएंगे।
- PM Kisan आधिकारिक वेबसाइट>>https://pmkisan.gov.in/
- स्टेप-2 जैसे मैं आपकी लिंक को क्लिक करेंगे तो आपके सामने पीएम किसान का होम पेज खुलेगा जिसमें आपको “Updation of self registered farmers” का विकल्प दिखेगा उस विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
- स्टेप-3 “Updation of self registered farmers” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन होकर आ जाएगा। जिसमें आपको आधार नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड को दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक कर देना है?
- टिप्पणी>>अगर आप पीएम किसान करेक्शन पेज पर डायरेक्ट जाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप डायरेक्ट करेक्शन पेज पर बिना कोई परेशानी के पहुंच पाएंगे।
- लिंक>> https://www.pmkisan.gov.in/SearchSelfRegisterfarmerDetailsnew.aspx
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उसे ओटीपी को डालकर आप सर्च के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
- स्टेप-3 तब अंत में आपका रजिस्ट्रेशन करेक्शन वाला पेज खुलकर आ जाएगा। आपको जो इसमें करेक्शन करना है, आप उसे करेक्शन कर सकते हैं।
- उसके बाद Update correction की ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका आवेदन पीएम किसान करेक्शन विभाग में सत्यापन के लिए चला जाएगा।
पीएम किसान में अपना आधार को कैसे सुधार करें
- सबसे पहले ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके आपको पीएम किसान आधार सुधार के पेज पर पहुंचना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक को भी क्लिक करके पीएम किसान आधार सुधार पेज पर पहुंच जाएंगे।
- “Updation of self-registered farmers”
- उसके बाद आपको उसे पेज पर सर्च करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे। Aadhaar Number और Farmer Name. दो में से किसी एक को सेलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देंगे
- उसके बाद आपको कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे जिले का नाम, गांव का नाम, प्रखण्ड का नाम, इत्यादी ये सारे जानकारी दर्ज करने के बाद आधार करेक्शन का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको जो गलत जानकारी दी थी, उसे जानकारी को सही से दर्ज करना है।
पीएम किसान में अपना बैंक खाता को कैसे सुधार करें
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट को पीएम किसान सम्मन निधि योजना में बदलना चाहते हैं या सुधार करना चाहते हैं
- तो सबसे पहले आपका जो पुराना बैंक अकाउंट है उसे बैंक में जाकर उसे खाते को आधार सीडिंग से हटाना होगा।
- उसके बाद आपको जो बैंक अकाउंट पीएम किसान में जोड़ना है तो उसे बैंक में जाकर उसे खाते को आधार से लिंक करवाना है करवाना होगा।
- तब आप का बैंक अकाउंट सुधार हो पाएगा और आप पीएम किसान का लाभ उठा पाएंगे आसानी से
पीएम किसान में मोबाइल नंबर को कैसे बदलें
- सबसे पहले PM Kisan ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया में बताए गए तरीकों को फॉलो करके आपको पीएम किसान मोबाइल नंबर सुधार के पेज पर पहुंचना होगा।
- आप नीचे दिए गए लिंक को भी क्लिक करके पीएम किसान आधार सुधार पेज पर पहुंच जाएंगे।
- “Updation of self-registered farmers”
- उसके बाद आपको उस पेज पर सर्च करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे। Aadhaar Number और Farmer Name. दो में से किसी एक को सेलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देंगे
- उसके बाद आपको कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे जिले का नाम, गांव का नाम, प्रखण्ड का नाम, इत्यादी ये सारे जानकारी दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको जो गलत मोबाइल नंबर दी थी, उसे मोबाइल नंबर को सही दर्ज करना है।
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन करने के बाद क्या करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में आपको जो भी करेक्शन करना होगा वह सारी करेक्शन करने के बाद आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। उस अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
तब आपका आवेदन पीएम किसान करेक्शन विभाग के यहाँ चला जाएगा। सत्यापन के लिए जब आपका आवेदन वेरीफाई हो जाएगा तब से आपका नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट का पैसा आना शुरू हो जाएगा।
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन की जरूरत क्यों पड़ती है
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदको द्वारा अपनी जानकारी जैसे:- नाम, आधार संख्या, खाता संख्या, जमीनी पेपर का डिटेल्स इत्यादि की जानकारी गलत देने के कारण उनकाे आर्थिक सहायता नहीं मिल पाता है।
वे किसान जो इस योजना की योग्य रहते हुऐ भी रजिस्ट्रेशन में गलती होने के कारण उनकाे लाभ वंचित कर दिया जाता है। तभी ऑनलाइन करेक्शन करने की जरूरत पड़ता है। सरकार आवेदकों को करेक्शन करने का मौका देती हैं। तब ही योग्य किसान इस योजना का लाभ उठा पाते हैं।
पीएम किसान ऑनलाइन योजना में क्या-क्या सुधारा जा सकता है
पीएम किसान योजना के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की गई गलतियों में से निम्नलिखित गलतियों को आप करेक्शन कर सकते हैं बिना कोई दिक्कत की वह भी घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से।
- नाम (Name)
- पता (Address)
- जन्म की तिथी (Date of birth)
- मोबाइल नंबर (Mobail number)
- लिंग (Gender)
- आधार नंबर (Aadhaar number)
- बैंक खाता नंबर (Bank account number)
- IFSC कोड (IFSC code)
- भूमि प्रमाण पत्र क्रमांक (Land certificate number)
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन तिथि Correction Date
पीएम किसान की सूचना के अनुसर पीएम किसान सुधार के लिए कोई सिमित तारीख तय नहीं है आप जब चाहें तब आप कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं 16th installment किस्त का आर्थिक लाभ लेना तो आपको 31 जनवरी 2024 से पहले ऑनलाइन करेक्शन करना होगा। उसके बाद आपको ई केवाईसी (KYC) करना होगा। तभी आप पीएम किसान का आर्थिक लाभ ले सकते हैं।
विवरण | महत्वपूर्ण तिथि |
पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन | असीमित तिथि |
पीएम किसान E-Kyc | असीमित तिथि |
16th किस्त जारी | 28 फरवरी 2024 |
PM Kisan ऑनलाइन करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- किसान रजिस्ट्रेशन आईडी (Farmer Registration ID)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- और आपको जिस जानकारी को सुधार करना है उसे जानकारी के दस्तावेज को देने होंगे।
FAQ: पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें, PM Kisan Correction Online
Q: Pm kisan ऑनलाइन करेक्शन में क्या-क्या सुधारा जा सकता है ?
पीएम किसान योजना के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की गई गलतियों में से निम्नलिखित गलतियों को आप करेक्शन कर सकते हैं बिना कोई दिक्कत की वह भी घर बैठे। ऑनलाइन के माध्यम से।
1 नाम (Name)
2 पता (Address)
3 जन्म की तिथी (Date of birth)
4 मोबाइल नंबर (Mobile number)
5 लिंग (Gender)
6 आधार नंबर (Aadhaar number)
7 बैंक खाता नंबर (Bank account number)
8 IFSC कोड (IFSC code)
9 भूमि प्रमाण पत्र क्रमांक (Land certificate number)
Q: PM किसान ऑनलाइन करेक्शन तिथि correction date
पीएम किसान की सूचना के अनुसर पीएम किसान सुधार के लिए कोई सिमित तारीख तय नहीं है आप जब चाहें तब आप कर सकते हैं।
1.पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन असीमित तिथि
2.पीएम किसान E-Kyc असीमित तिथि
Q: Pm kisan ऑनलाइन करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents
किसान रजिस्ट्रेशन आईडी Farmer Registration ID
आधार कार्ड Adhaar card
और आपको जिस जानकारी को सुधार करना है उसे जानकारी के दस्तावेज को देने होंगे।